NMMS Exam Online Test By Shikshanjagat : नमस्कार दोस्तों | शिक्षणजगत वेबसाईट पर आप सबका हार्दिक स्वागत है | जैसा की आप जानते है शिक्षणजगत गुजरात की एकमात्र एसी वेबसाईट है जो पिछले छह सालो से आपकी सेवामे हररोज नइ नइ जानकारी एवं स्टडी मटेरियल लेकर आता है | शिक्षणजगत की एक स्पेश्यालिटी यह है की हम हर परीक्षाओ के लिए ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध कराते है | जो की छात्रो को परीक्षा में तैयारी हेतु बहुत मददगार साबित होती है |
NMMS Exam Online Test By Shikshanjagat
NMMS- National Means Cum Merit Scholarship परीक्षा हर साल कक्षा 8 वी में पढ़ रहे छात्रो के लिए गुजरात सरकार के राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है | हर साल हजारो बच्चे जो सरकारी स्कूलोमे पढ़ाई करते है वो इस के लिए आवेदन करते है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर और राज्य के मेरिट लिस्ट में शामेल होने पर छात्रो को अगले चार साल तक कुल मिलकर 48,000/- रुपिए यानी की 9 वी से 12 वी तक हर साल के 12,000/- रुपिए शिष्यवृत्ति के तौर पर मिलते है |
NMMS Exam 2021 Notification
Exam Name : National Means Cum Merit Scholarship
Exam Body : State Examination Board Gujarat
State : Gujarat
Category : Exam , Online Test
Scholarship Amount : 48,000/rs. total of Four Years
NMMS परीक्षा का ढांचा निम्न रूप से है ::
प्रश्नपत्र की रूपरेखा | |||
प्रश्नों के प्रकार | प्रश्नों की संख्या | कुल गुण | समय |
MAT बौध्धिक योग्यता कसोटी | 90 | 90 | 90 मिनिट |
SAT शैक्षिक योग्यता कसोटी | 90 | 90 | 90 मिनिट |
MAT बौध्धिक योग्यता कसोटी : कसोटी के इस विभाग में छात्रो को 90 मार्क्स के कुल 90 प्रश्न पूछे जाते है | जिस में अंक गणित, पेटर्न, संख्या श्रेणी, अग्रेजी शब्दों की श्रेणी, केलेंडर, एवरेज, लोजिकल प्रश्न आदि जैसे प्रश्न पूछे जाते है |
SAT शैक्षिक योग्यता कसोटी : छात्रो को इस विभाग में भी 90 प्रश्न पूछे जाते है | इस विभाग में छात्रो को अपने अभ्यासक्रम से जुड़े विषय गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के कक्षा 7 और 8 की किताबो से पूछे जाते है |
NMMS Exam Online Test By Shikshanjagat
दोस्तों आज का टेस्ट हमारा अंक श्रेणी पर आधारित है | टेस्ट देने के लिए सब से पहेले आपको निचे दिए गए बोक्स में अपना नाम अंग्रेजी में लिखना होगा और आपका मोबाइल नंबर भी लिखना होगा | इस के बाद आप प्रश्नों के उत्तर सामने दिए गए बटन को सिलेक्ट कर दे सकते है | अंत में आप को हरे रंग में SUBMIT बटन दिखेगा | उसके उपर क्लिक करने से आपका टेस्ट पूरा होगा | टेस्ट ख़त्म होते ही आपको आपका रिजल्ट दिखेगा की आपने कितने मार्क्स अर्जित किए है | आप अपाका सर्टिफिकेट भी दि गई लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते है |
It appears that this quiz is not set up correctly
दोस्तों अगर आपको हमारा आज का टेस्ट अच्छा लगा हो तो निचे कोमेंट बोक्स में जाकर कोमेंट जरुर करना | यह टेस्ट आप अपने ज्यादा से ज्यादा छात्रो को शेर कीजिएगा | ताकि किसी छात्र को तैयारी करने में मदद मिल जाए | हम हर रोज आप के लिए नया टेस्ट लेकर आयेंगे |
NMMS TEST LINKS
- FOR NMMS TEST – 1 Click Here
- FOR NMMS TEST – 2 Click Here
- FOR NMMS TEST – 3 Click Here
- FOR NMMS TEST – 4 Click Here
- FOR NMMS TEST – 5 Click Here
- FOR NMMS TEST – 6 Click Here
- FOR NMMS TEST – 7 Click Here
- FOR NMMS TEST – 8 Click Here
- FOR NMMS TEST – 9 Click Here
- FOR NMMS TEST – 10 Click Here
यह भी पढ़े ::
Very nice exam ????????
Nice ????????
Thanks Dhruwa
Very nice exam
thanks Alpeshbhai….
ટેસ્ટ ગમે તો અન્ય મિત્રોને પણ અહી મુલાકાત લેવા જણાવજો…
Test
Thanks Bhargavji…