NMMS Online Test 2021 – Number Series Part 6 : NMMS परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी मित्रो का फिर से हमारी वेबसाईट शिक्षणजगत पर हार्दिक स्वागत है | जैसा की आप सब जानते है NMMS की परीक्षा में पहले विभाग में 90 मार्क्स के प्रश्न होते है | जिस में अंक श्रेणी, शब्द श्रेणी, तार्किक प्रश्न, आकृति से जुड़े प्रश्न आदि जेसे प्रश्न होते है | अंक श्रेणी विभाग से कुल 10 जितने प्रश्न पूछे जाते है | हम आप के लिए यहा पर हररोज एक ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवा रहे है जो आपको परीक्षा की तैयारी में मददगार हो सके | आज हम अंक श्रेणी विभाग में चौथा टेस्ट लेकर आए है – जो बहुत ही महत्वपूर्ण है |
NMMS Online Test 2021 – Number Series Part 6
दोस्तों आज का टेस्ट हमारा अंक श्रेणी पर आधारित है | टेस्ट देने के लिए सब से पहेले आपको निचे दिए गए बोक्स में अपना नाम अंग्रेजी में लिखना होगा और आपका मोबाइल नंबर भी लिखना होगा | इस के बाद आप प्रश्नों के उत्तर सामने दिए गए बटन को सिलेक्ट कर दे सकते है | अंत में आप को हरे रंग में SUBMIT बटन दिखेगा | उसके उपर क्लिक करने से आपका टेस्ट पूरा होगा | टेस्ट ख़त्म होते ही आपको आपका रिजल्ट दिखेगा की आपने कितने मार्क्स अर्जित किए है | आप अपाका सर्टिफिकेट भी दि गई लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते है |
It appears that this quiz is not set up correctly
NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी -5 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
Series ( श्रेणी )
श्रखंला परीक्षण के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्नों में गणितीय संख्याओ अथवा अंग्रेजी वनमाला के अक्षरों को एक समूह के रूप में दिया जाता है दिए गए प्रत्येक अक्षर/अंक अपने पिछले अक्षर अंक से किसी विशेष प्रकार से विशेष नियम के आधार पर एक निश्चित संबंध बनाते है । संख्याओ/अक्षरों के इसी समूह को श्रृंखला या( श्रेणीक्रम*) कहा जाता है
दिए गए पश्नो में संख्या अथवा अक्षर के स्थान पर प्रश्नचिन्ह (?) अंकित रहता है ।
परीक्षाथियों को श्रेणी के नियम का आटा लगाकर सही उत्तर विकल खोजना होता है इस परीक्षण में तीन प्रकार के प्रश्न पूछे जाते है *
Types of Series
- अक्षर श्रखंला ज्ञात करना।
- अंक श्रखंला ज्ञात करना।
- लुप्त अक्षर या पद ज्ञात करना।
NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी – 4 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
अक्षर श्रखंला ( Letter Series )
इस परीक्षण में अंग्रेजी अक्षरों की एक श्रृंखला श्रेणी दी जाती है। जिसमे एक या एक से अधिक स्थान खाली होते है। परीक्षार्थियों को दिए गए उत्तर विकल्प का चयन करना होता है । जिसके रखने पर दी गई श्रखंला को निश्चित नयमानुसार पूर्ण करें।
श्रेणी क्रम ( Ordered series )
इसमें क्रमबद्ध रूप से अक्षरों या संख्याओं की जगह रिक्त स्थान दिये जाते हैं, जिन्हें जिन्हें क्रम के आधार पर भरना होता हैं। ये मुख्यतः तीन प्रकार की श्रेणी होती हैं-
(1) संख्या श्रेणी
(2) अक्षर श्रेणी
(3) संख्या – अक्षर श्रेणी
NMMS Online Test 2021 – Number Series Part 6
योग का नियम ( Rule of Addition ) :-
इस तरह की श्रेणी में एक निश्चित संख्या पहले पद में जुड़कर दूसरा पद बनाती है और इसी प्रकार दूसरे पद में वही निश्चित संख्या जुड़कर तीसरा पद बनाती है और इसी क्रम में यह श्रंखला बढ़ती रहती है, कभी कभी यह निश्चित पद स्थिर ना होकर बदलता रहता है।
उदाहरण – 7, 12, 17, 22, 27, ?
(a) 30 (b) 32 (c)35 (d) 37
उपर्युक्त उदाहरण में हमें देख रहे हैं कि हर पद में 5 जुड़कर अगला पद बन रहा है और इस प्रकार इसका उत्तर 32 होगा।
उदाहरण:-2 अब देखते है की यह श्रेणी किस प्रकार से आगे बढ़ रही है-
6 9 13 18 24 31 ?
(a) 22 (b) 32 (c)35 (d) 39
अब उपर्युक्त उदाहरण में हमें देख पा रहे कि यह श्रेणी 3,4, 5,6,7,8 के क्रम में बढ़ रही है और इस प्रकार इसका उत्तर 39 होगा। कुछ श्रेणी निम्नलिखित अंतर पर आधारित परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाती हैं-
- +1, +2, +3 … (प्राकृत संख्या का अंतर)
- +2, +4, +6 …(सम संख्या का अंतर)
- +3, +5, +7 …(विषम संख्या का अंतर)
NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी – 3 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे
घटाने का नियम ( Subtraction Law ):-
इस तरह की श्रेणी में एक निश्चित या अनिश्चित पद अपने पहले पद में से घटकर उसका अगला पद बनाती है।
उदाहरण:- 18, 18, 15, 11, ?
इस घटाने के नियम को देखते है आप इसमे ध्यान से देखीय क्या हो रहा है आप देखते है की इसमें -2, -3, -4, -5 से घट रहा है इसका मतलब इसमें अगला वाला अंक 6 आएगा।
गुणा करने के नियम ( Multiplication Law ) :-
इस तरह की श्रेणी में एक निश्चित पद अपने पहले पद में से गुणा होकर घटकर उसका अगला पद बनाती है।
उदाहरण: 3, 9, 27, 81, ?
इस श्रेणी में यह संख्याए *3, *3, *3, *3, *3 से बढ़ रही है। इसका मतलब इसमें अगला अंक 243 आएगा।
भाग का नियम ( Division Law ):-
इस तरह की श्रेणी में एक निश्चित पद अपने पहले पद में से भाग होकर घटकर उसका अगला पद बनाती है।
उदाहरण: 360, 180, 90, ? इसमें अगला अंक क्या होगा ?
इसमें देखने पर पाया गया की इसमें 360 में 2 का भाग देने पर 180 आये इस प्रकार आगे यह क्रम चालू रहा 90 में 2 का भाग लगने पर 45 आएगा।
यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया निचे कोमेंट बोक्स में अपनी राय जरुर दे , धन्यवाद |
3 thoughts on “NMMS Online Test 2021 – Number Series Part 6”