GSERC Grant in aid Secondary & Higher Secondary Recruitment 2021 @ www.gserc.in

GSERC Grant in aid Secondary & Higher Secondary Recruitment 2021 : गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण भरती बोर्ड कमिटीने कल गुजरात की ग्रांट इन एड स्कूलोमे नै भरती प्रक्रिया किए जाने के निर्देश जारी कर दिए है | यह भारती प्रक्रिया के तहत पात्रता रखने वाले उम्मीदवारों से GSERC द्वारा ऑनलाइन आवेंदन मंगवाए जायेंगे | इस के लिए उम्मीदवार TAT परीक्षा को पास करके इस भरती के लिए अप्लाय कर सकते है |

GSERC Grant in aid Secondary & Higher Secondary Recruitment 2021

पात्रता रखने वाले उम्मीदवार हायर सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 15-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 24-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक आवेदन कर सकते है | जबकि सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 18-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 27-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट gserc.in आवेदन कर सकते है |

पात्रता रखने वाले उम्मीदवार बोर्ड के द्वारा नियत की गई फी ऑनलाइन भर सकते है | नियत समय में फी नहीं भरने वाले उम्मीदवारों की एप्लीकेशन रद्द कर दी जायेगी | ऑनलाइन एप्लीकेशन करते समय सभी बाते अच्छे से जांच करके ही उसको सबमिट करना होगा | एप्लीकेशन कन्फर्म करने के बाद उस में आवेदक कोई भी edit नहीं कर सकेंगे |

GSERC Grant in aid Secondary & Higher Secondary Recruitment 2021

भरती की पूरी जानकारी :

ऑर्गेनाइजेशन का नाम गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षण भरती बोर्ड
जाहेरात क्रमांक 1/2021 to 26/2021
नौकरी का नाम शिक्षण सहायक
कुल जगह 5689
जॉब लोकेशन गुजरात
हायर सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 15-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 24-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक
सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 18-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 27-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक

 

यह भी पढ़े   Online GK Test For Competitive Exams |Gramin Dak Sevak Recruitment 2021

शैक्षणिक योग्यता :

  • जिन उम्मिद्वारोने 2018 में आयोजित TAT परीक्षा पास की हो वो उम्मीदवार आवेदन कर सकते है |
  • ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखे |

सिलेक्शन प्रक्रिया : 

उम्मीदवारों का सिलेक्शन मेरिट के बेसिस पर होंगा और मेरिट में आने के बाद डोक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा |

महत्वपूर्ण तारीखे :

उम्मीदवार निचे दी गई कोष्टक के मुताबिक़ अपनी ऑनलाइन एप्लीकेशन ऑफिशियल वेबसाईट पर जाकर सबमिट कर सकते है |

हायर सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 15-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 24-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक
सेकंडरी विभाग के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन दिनांक 8-01-2021 के रोज दोपहर 12:00 बजे से 27-01-2021 के शाम के 06:00 बजे तक

 

महत्वपूर्ण लिंक्स :

शिक्षण सहायक भरती ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहाँ क्लिक करे 

Click Here to Apply Online For Higher Secondary

Click Here to Apply For Secondary Teacher

FAQs – बार बार पूछे जानेवाले सवालों के लिए महत्वपूर्ण लिंक्स :

यदि आपको इस वेबसाइट पर दी गई जानकारी उपयोगी हो तो इसे कोमेंट, Like और शेर जरुर करना

2 thoughts on “GSERC Grant in aid Secondary & Higher Secondary Recruitment 2021 @ www.gserc.in”

Leave a Comment