Whatsapp Based Weekly Exam Gujarat – 3 to 12 standard Whatsapp Exam

Whatsapp Based Weekly Exam Gujarat for 3 to 12 standard Students : गुजरात सरकार के शिक्षा विभाग के द्वारा सरकारी स्कूलोमे अब कक्षा 3 से 12 के लिए whatsapp आधारित मूल्याङ्कन को लागु किया गया है, whatsapp आधारित मूल्यांकन हेतु विद्यार्थियों के पंजीयन और  मूल्याङ्कन प्रक्रिया  की पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को अंत तक पढ़िए.

COVID-19 संक्रमण से उत्पन्न परिस्थिति में Students के Learning Loss को कम करने के लिए शिक्षा विभाग और राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा Whatsapp ग्रुप के माध्यम से Home Learning कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है, Home Learning कार्यक्रम के अंतर्गत बच्चों की प्रगति का आकलन करने के लिए ConveGenius संस्था के सहयोग से Whatsapp Based Assessment प्रारंभ किया गया है.

Whatsapp Based Weekly Exam Gujarat 

Whatsapp परीक्षा के लिए रजिस्टर कैसे करे ?

स्टेप – 1 : सबसे पहले 8595524523 इस मोबाइल नंबर को आप के मोबाइल में “Whatsapp Learning Gujarat” के नाम से सेव करे.

स्टेप – 2 : Whatsapp Learning Gujarat के नाम से सेव नंबर पर Hello या Hi लिख कर एक मेसेज सेंड करे .

स्टेप : 3 सामने से रिप्लाय आने के बाद अपनी स्कूल का UDISE Code लिख कर मेसेज सेंड करे.

स्टेप – 4 : अब सामने से आने वाले मेसेज में अपनी स्कूल का नाम और दूसरी जानकारी जांच ले |

स्टेप – 5 : अगर सभी जानकारी सही हो तो 1 लिखकर मेसेज सेंड करे.

स्टेप – 6 : उसके बाद अपनी कक्षा का विकल्प 1 लिखकर पसंद करे.

स्टेप – 7 : अपना पहला नाम अंग्रेजी में लिखकर सेंड करे. उदाहरण – NILESHBHAI

स्टेप – 8 : अगर आपकी क्लास में एक जैसे नाम के अधिक छात्र हो तो सही नाम पसंद कर के मेसेज सेंड करे.

स्टेप – 9 : अगर छात्र तैयार हो तो ‘YES’ विकल्प या बाद में टेस्ट देने के लिए ‘NO’ विकल्प पसंद करे.

स्टेप – 10 : टेस्ट में दिए गए विकल्प में से सही विकल्प के अंक को अपने उत्तर के तौर पे सेंड करे.

Whatsapp Based Weekly Exam Gujarat

Chat On Whatsapp 8595524523

Important Links :

Exit mobile version