NMMS Exam Online Test 2 Number Series

NMMS Exam Online Test 2 Number Series: नमस्कार दोस्तों | शिक्षणजगत वेबसाईट पर आप सबका हार्दिक स्वागत है | जैसा की आप जानते है शिक्षणजगत गुजरात की एकमात्र एसी वेबसाईट है जो पिछले छह सालो से आपकी सेवामे हररोज नइ नइ जानकारी एवं स्टडी मटेरियल लेकर आता है | शिक्षणजगत की एक स्पेश्यालिटी यह है की हम हर परीक्षाओ के लिए ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध कराते है | जो की छात्रो को परीक्षा में तैयारी हेतु बहुत मददगार साबित होती है |

NMMS Exam Online Test 2 Number Series

दोस्तों आज का टेस्ट हमारा अंक श्रेणी पर आधारित है | टेस्ट देने के लिए सब से पहेले आपको निचे दिए गए बोक्स में अपना नाम अंग्रेजी में लिखना होगा और आपका मोबाइल नंबर भी लिखना होगा | इस के बाद आप प्रश्नों के उत्तर सामने दिए गए बटन को सिलेक्ट कर दे सकते है | अंत में आप को हरे रंग में SUBMIT बटन दिखेगा | उसके उपर क्लिक करने से आपका टेस्ट पूरा होगा | टेस्ट ख़त्म होते ही आपको आपका रिजल्ट दिखेगा की आपने कितने मार्क्स अर्जित किए है | आप अपाका सर्टिफिकेट भी दि गई लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते है |

It appears that this quiz is not set up correctly

NMMS- National Means Cum Merit Scholarship परीक्षा हर साल कक्षा 8 वी में पढ़ रहे छात्रो के लिए गुजरात सरकार के राज्य परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है | हर साल हजारो बच्चे जो सरकारी स्कूलोमे पढ़ाई करते है वो इस के लिए आवेदन करते है | इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने पर और राज्य के मेरिट लिस्ट में शामेल होने पर छात्रो को अगले चार साल तक कुल मिलकर 48,000/- रुपिए यानी की 9 वी से 12 वी तक हर साल के 12,000/- रुपिए शिष्यवृत्ति के तौर पर मिलते है |

NMMS परीक्षा नंबर सिरीज़ टेस्ट – 1 देने के लिए यहाँ क्लिक करे

NMMS Exam 2021 Notification

Exam Name : National Means Cum Merit Scholarship

Exam Body : State Examination Board Gujarat

State : Gujarat

Category : Exam , Online Test

Scholarship Amount : 48,000/rs. total of Four Years

NMMS परीक्षा का ढांचा निम्न रूप से है ::

प्रश्नपत्र की रूपरेखा
प्रश्नों के प्रकार प्रश्नों की संख्या कुल गुण समय
MAT बौध्धिक योग्यता कसोटी 90 90 90 मिनिट
SAT शैक्षिक योग्यता कसोटी 90 90 90 मिनिट

 

MAT बौध्धिक योग्यता कसोटी : कसोटी के इस विभाग में छात्रो को 90 मार्क्स के कुल 90 प्रश्न पूछे जाते है | जिस में अंक गणित, पेटर्न, संख्या श्रेणी, अग्रेजी शब्दों की श्रेणी, केलेंडर, एवरेज, लोजिकल प्रश्न आदि जैसे प्रश्न पूछे जाते है |

SAT शैक्षिक योग्यता कसोटी : छात्रो को इस विभाग में भी 90 प्रश्न पूछे जाते है | इस विभाग में छात्रो को अपने अभ्यासक्रम से जुड़े विषय गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के कक्षा 7 और 8 की किताबो से पूछे जाते है |

NMMS Exam Online Test 2 Number Series

दोस्तों अगर आपको हमारा आज का टेस्ट अच्छा लगा हो तो निचे कोमेंट बोक्स में जाकर कोमेंट जरुर करना | यह टेस्ट आप अपने ज्यादा से ज्यादा छात्रो को शेर कीजिएगा | ताकि किसी छात्र को तैयारी करने में मदद मिल जाए | हम हर रोज आप के लिए नया टेस्ट लेकर आयेंगे |

यह भी पढ़े :: 

7 thoughts on “NMMS Exam Online Test 2 Number Series”

Leave a Comment