NMMS Online Test 2021 – Number Series

NMMS Online Test 2021 – Number Series Part 4 : NMMS परीक्षा की तैयारी कर रहे सभी विद्यार्थी मित्रो का फिर से हमारी वेबसाईट शिक्षणजगत पर हार्दिक स्वागत है | जैसा की आप सब जानते है NMMS की परीक्षा में पहले विभाग में 90 मार्क्स के प्रश्न होते है | जिस में अंक श्रेणी, शब्द श्रेणी, तार्किक प्रश्न, आकृति से जुड़े प्रश्न आदि जेसे प्रश्न होते है | अंक श्रेणी विभाग से कुल 10 जितने प्रश्न पूछे जाते है | हम आप के लिए यहा पर हररोज एक ऑनलाइन टेस्ट उपलब्ध करवा रहे है जो आपको परीक्षा की तैयारी में मददगार हो सके | आज हम अंक श्रेणी विभाग में चौथा टेस्ट लेकर आए है – जो बहुत ही महत्वपूर्ण है |

NMMS Online Test 2021 – Number Series

दोस्तों आज का टेस्ट हमारा अंक श्रेणी पर आधारित है | टेस्ट देने के लिए सब से पहेले आपको निचे दिए गए बोक्स में अपना नाम अंग्रेजी में लिखना होगा और आपका मोबाइल नंबर भी लिखना होगा | इस के बाद आप प्रश्नों के उत्तर सामने दिए गए बटन को सिलेक्ट कर दे सकते है | अंत में आप को हरे रंग में SUBMIT बटन दिखेगा | उसके उपर क्लिक करने से आपका टेस्ट पूरा होगा | टेस्ट ख़त्म होते ही आपको आपका रिजल्ट दिखेगा की आपने कितने मार्क्स अर्जित किए है | आप अपाका सर्टिफिकेट भी दि गई लिंक पर क्लिक कर डाऊनलोड कर सकते है |

It appears that this quiz is not set up correctly

आज के टेस्ट के कठिन प्रश्नों का सोल्यूशन

आज की क्विज़ के पहले 10 प्रश्नों को हमने यहाँ पर आपके लिए सोल्व करके रखे है | ताकि आप समज सके की किस तरह से अंक श्रेणी में गिनती होती है और किस प्रकार की पेटर्न राखी जाती है |

प्रश्न 1 : 4, 18, ?, 100, 180, 294, 448

सोल्यूशन : 48 इस प्रश्न में घन और वर्ग की पेटर्न है | जिसमे पहली संख्या के घन में से दूसरी संख्या के वर्ग को घटाया गया है |

प्रश्न 2 : 3, 5, 5, 19, 7, 41, 9, ?

सोल्यूशन : पहली सीरिज – 3, 5, 7, 9 दूसरी सीरिज :  5, 19, 41, ? दूसरी सीरिज का तफावत : 14, 22, 30

प्रश्न 3 : 132,156 , ? ,210,240,272

सोल्यूशन : यह सिरीज़ इस तर्क पे काम करती है – 11 x 12, 12 x 13, 13 x 14, 14 x 15, 15 x 16,…

प्रश्न 4 : 1, 2, 3, 10, ?, 9802

सोल्यूशन : यह सीरिज एक संख्या के वर्ग में जोडके और दूसरी संख्या के वर्ग में घटाव करके उसका जवाब दिया गया है |

NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी -1 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

प्रश्न 5 : 8, 15, 28, 53, ?, 199

सोल्यूशन :इस की सीरिज इस तरह से है x2  1, x2  2, x2  3,...x2 – 1, x2 – 2, x2 – 3,..

53 x 2 – 4 = 106 – 4 = 102

प्रश्न 6 : 7, 8, 18, 57, ?, 1165, 6996

सोल्यूशन : यहा पर दूसरा नम्बर  = (पहला नंबर x 1 )+1

तीसरा नम्बर  = (दुसरा नंबर x 2 +2)

चौथा नंबर = (तीसरा नंबर x 3 )+3

इस तरह से पांचवा नंबर = (चौथा नंबर x 4) +4 =57 x 4 + 4 =232.

NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी -1 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

इसी तरह से सभी प्रश्नों की पैटर्न का एक दुसरे के साथ संबंध जुडा होता है | जिसका पता करके हम उसके जवाब तक पहुच सकते है | अंक श्रेणी की यह श्रुन्खला का कभी कभी पहले का तीसरे से और दुसरे का चौथे के साथ संबंध होता है | हमें यह याद रखना है की उनका उचित जोड़ किस तरह से बन रहा है |

NMMS परीक्षा ऑनलाइन टेस्ट अंक श्रेणी – 3 देने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे

यदि आप को हमारा यह प्रयास पसंद आये तो आप सब से नम्र निवेदन है की आप यह टेस्ट अपने ज्यादा से ज्यादा मित्रो के साथ जरुर शेर करे | अगर आपको कोई प्रश्न है तो आप कोमेंट बोक्स में जाकर आपना प्रश्न और सुजाव रख सकते है | धन्यवाद

7 thoughts on “NMMS Online Test 2021 – Number Series”

Leave a Comment