Hindi Samanya Gyan 40 Questions Part-1

Hindi Samanya Gyan questions :: शिक्षणजगत वेबसाइट (Website) सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का एक प्रयास है और यह विभिन्न विषयों से संबन्धित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का एक संग्रह है जो की सभी तरह के प्रतियोगिता परीक्षाओं जैसे SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI Assistant, IBPS SO, RRB, CTET, TET, BED, SCRA, UPSC और इसी तरह के कई अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है ।

सामान्य ज्ञान मानसिक योग्यता से संयुक्त होती हैं । सामान्य ज्ञान सघन बुद्धि (Crystallized intelligence) क एक महत्वपूर्ण अंश है और सघन बुद्धि अपने कौशल (Skill), ज्ञान (Knowledge) तथा अनुभव (Experience) को उपयोग करने की योग्यता हैं । सामान्य ज्ञान किसी विशेष विषय का विस्तृत ज्ञान के बजाय विषयों की एक विस्तृत श्रृंखला के बारे में ज्ञान हैं ।

Hindi Samanya Gyan questions

दोस्तों आप सभी जानते है कि सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षा में आजकल Objective Question ही रहते हैं और इसलिए सभी विषयों से संबंधित Objective Questions पढ़ना बहुत जरूरी हो गया है। इसलिए इस Website में सभी विषयों से संबंधित Important Question Quiz Format में दिया गया है जिसे आप Easly Fun Way में पढ़ सके। यह Shikshanjagat.net, Mobile Friendly भी है आप इसे अपने Mobile में भी अच्छे से खोल सकते हैं और पढ़ सकते हैं। इस Website में Answer को मैंने Hide Format में इसलिए दिया ताकि Students खुद से एक बार Answer जानने की कोशिस करे और इस तरह उनका Self Test भी हो जाये, जो की बहुत जरूरी रहता है Self confidence बढ़ाने लिए ।

Hindi Samanya Gyan 40 Questions Part-1

  1. नादिर शाह ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?

उत्तर – मुहम्मद शाह

  1. किसने कहा था “राजा को मन्दिर का धन जब्त कर लेना चाहिए ?”

उत्तर – कौटिल्य

  1. चंगेज खाँ ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया था ?

उत्तर – इल्तुतमिश

  1. वर्धमान को महावीर अथवा जिन क्यों कहा जाता है ?

उत्तर – सुख-दुःख पर विजय पाने के कारण

  1. घसीटी बेगम, राजवल्लभ, शौकत जंग किसके प्रधान शत्रु थे ?

उत्तर – सिराजुद्दौला के

  1. भारत के स्वतंत्रता संघर्ष के दौरान ‘Deccan Educational Society’ नामक संस्था की स्थापना किसने की थी ?

उत्तर – बाल गंगाधर तिलक

  1. 1857 के गदर के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ?

उत्तर – लॉर्ड केनिंग

  1. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के हरीपुरा अधिवेशन की अध्यक्षता किसने की थी ?

उत्तर – सुभाषचन्द्र बोस

  1. चौरी-चौरा काण्ड कब हुआ था ?

उत्तर – 4 फरवरी, 1922 को

  1. भारत भारतीयों के लिए’ नारा किस संस्था ने दिया था ?

उत्तर – आर्य समाज ने

  1. सर्वोच्च न्यायालय द्वारा कितने प्रकार की रिटें (Writs) जारी की जा सकती हैं ?

उत्तर – 5 प्रकार की

  1. मौलिक कर्तव्यों (Fundamental Duties) की संख्या कितनी है ?

उत्तर – 10

  1. भारत के नियंत्रक एवं महालेखाकार की टिप्पणियों पर कार्यवाही करने का अन्तिम उत्तरदायित्व किसका है ?

उत्तर – राष्ट्रपति का

  1. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में ग्राम पंचायतों की विशिष्ट चर्चा है ?

उत्तर – अनुच्छेद 40 में

  1. नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक’ (Comptroller and Auditor General) की व्यवस्था भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में की गई है ?

उत्तर – अनुच्छेद 148 से 151 में

  1. म्यांमार की सीमा से मिलने वाले भारतीय राज्य हैं ?

उत्तर – मिजोरम, मणिपुर, नागालैण्ड तथा अरुणाचल प्रदेश

  1. भारत की सबसे लम्बी सुरंग-जवाहर सुरंग किस राज्य में है ?

उत्तर – जम्मू-कश्मीर में

  1. यूरोप और अक्रीका को कौन-सा जलडमरूमध्य (Strait) अलग करता है ?

उत्तर – जिब्राल्टर

  1. विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?

उत्तर – नर्मदा

  1. कौन-सी बैंक विदेशी मुद्रा एकाउण्ट्स ऑपरेट करने के लिए अधिकृत है ?

उत्तर – केवल राष्ट्रीयकृत बैंकें

  1. इन्वेस्टर प्रोटेक्शन फण्ड’ (Investor Protection Fund) किस संस्था ने स्थापित किया है ?

उत्तर – सेबी (SEBI) ने

  1. आर्थिक नियोजन किस सूची का विषय है ?

उत्तर – समवर्ती सूची का

  1. किस समिति ने कृषि जोतों (Agricultral Holdings) पर कर लगाने की संस्तुति की थी ?

उत्तर – राज समिति ने

  1. कर सुधार समिति (Tax Reforms Committee) का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया था ?

उत्तर – राजा चेलैया को

  1. बिटामिन B12 में कौन-सी धातु विद्यमान होती है ?

उत्तर – कोबाल्ट

  1. वायुमण्डल में कौन-सी निष्क्रिय (Inert) गैस सर्वाधिक मात्रा में होती है ?

उत्तर – आर्गन (Argon)

  1. किसकी कमी के कारण दाँतों का क्षरण (Dental Caries) होने लगता है ?

उत्तर – पलोरीन की कमी के कारण

  1. प्रकाश संश्लेषण (Photosynthesis) की प्रक्रिया की समाप्ति पर बने पदार्थ हैं ? उत्तर –ग्लूकोज, पानी और ऑक्सीजन
  2. निकट दृष्टि (Myopia) के दोष के निवारण के लिए किस प्रकार के लेंस का चश्मा दिया जाता है?

उत्तर – अवतल लेंस (Concave lens) का

  1. कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को तो स्पष्ट देख सकता है, परन्तु पास की वस्तुओं को स्पष्ट देखने में कठिनाई अनुभव करता है । उसकी दृष्टि में क्या दोष है ?

उत्तर – दूर दृष्टि (Hypermetropia) का दोष

  1. कुण्डापुर एवं करवार कच्छ वनस्पति स्थान (Mangroves Sites) स्थित हैं ?

उत्तर – कर्नाटक राज्य में

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) की स्थापना कब हुई थी ?

उत्तर – 24 अक्टूबर, 1945 को

  1. द साइंस ऑफ भरतनाट्यम’ (The Science of Bharat Natyam) पुस्तक किसने लिखी है ?

उत्तर – सरोजा बैद्यनाथन ने

  1. संयुक्त राष्ट्र संघ की महासभा की प्रथम महिला अध्यक्ष कौन थी ?

उत्तर – विजय लक्ष्मी पण्डित

  1. भारत की प्रथम बहुउद्देशीय परियोजना किस नदी पर बनाई गई थी ?

उत्तर – दामोदर नदी पर

  1. भारत में प्रथम स्थापित परमाणु -संयंत्र (Atomic Plant) कौन-सा है ?

उत्तर – तारापुर परमाणु संयंत्र

  1. एलोरा के प्रसिद्ध कैलाश मन्दिर का निर्माण किसने करवाया था ?

उत्तर – राष्ट्रकूट शासक कृष्ण प्रथम ने

  1. किसी राज्य का सर्वोच्च विधि अधिकारी (Highest Law Officer) कौन होता है ?

उत्तर – एडवोकेट जनरल

  1. किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में सम्पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटाया गया ?

उत्तर – मोरारजी देसाई

  1. ‘चिपको आन्दोलन’ किस विषय से संबंधित है ?

उत्तर – वन संरक्षण से

10 thoughts on “Hindi Samanya Gyan 40 Questions Part-1”

Leave a Comment